बक्सर, दिसम्बर 6 -- पेज तीन के लिए -------- नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के पिपराढ़ फ्लाईओवर पर बाइक सवार अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी से तीन हजार रुपया, मोबाइल और उसकी दवा की पेटियां लूट ली। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी कैमूर के कुदरा के छतौना के प्रमोद कुमार शर्मा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम दवा व्यवसायी पिकप वाहन पर दवा की पेटियां लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव के फ्लाईओवर पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक लिया। जिसके बाद अपराधियों ने पिकअप पर सवार दवा व्यवसायी व चालक को नीचे उतरकर हथियार दिखा के डरा धमकाकर उनके पास मौजूद नगद तीन हजार रुपया, मोबाइल और पिकप पर लदी दवा की...