अररिया, सितम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी योजना के अंतर्गत दवाओं पर लग रहे 12 फीसदी जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है जो 22 सितंबर से प्रभावी है। इस संदर्भ में फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कोर कमेटी के सदस्यों ने अपने सभी दवा विक्रेताओं को यह निर्देश दिया है, की घटी जीएसटी दरों का फायदा मरीज को मिलना चाहिए। इसको लेकर पुराने एमआरपी वाला स्टॉक जिस पर 12 फीसदी जीएसटी था, 6.25 फीसदी प्रतिशत घटाकर, 18 फीसदी जीएसटी वाले स्टॉक पर 11.0 2 फीसदी घटाकर तथा जिन दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। उस पर 5 फीसदी जीएसटी वाले स्टॉक पर 4.77 फीसदी एवं 12 फीसदी वाले स्टॉक पर 10.72 फीसदी घटाकर दवा उपभोक्ताओं को विक्रय करें। संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह एवं सचिव मनोज कुमार भारती ने सभ...