सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राजेंद्र मेडिकल हॉल के संचालक राजेंद्र मित्तल का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया। शनिवार की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु गई। राजेंद्र मित्तल के निधन की खबर सुन जिले में शोक की लहर है। राजेंद्र मित्तल एक हंसमुख, खुशमिजाज व्यक्ति थे। और प्रमुख दवा व्यवसायी एवं समाजसेवी के रूप में उनकी अगल पहचान थी। रविवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार घोड़बहार स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इधर उनके आकस्मिक निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दु:ख की घडी़ में परिवार को धैर्य रखने की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...