गाजीपुर, नवम्बर 22 -- गाजीपुर। चन्दौली में दवा व्यवसायी की हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दवा व्यवापारियों ने आक्रोश जताया। शनिवार को इसको लेकर गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से मिश्रबाजार में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने संघठन के महामंत्री रोहितास पाल की हत्या होने की घटना की एक स्वर में निन्दा की। अध्यक्ष ने बताया कि दवा व्यवसायी रोहितास पाल 19 नवम्बर की रात में प्रतिष्ठान बन्द कर घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। संगठन के सदस्यों ने अपराधियों की गिरफतारी की मांग की गयी। साथ ही दवा व्यवसायी की हत्या के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी। पीड़ित परिवार को स...