बांका, फरवरी 12 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट के दवा व्यवसाई अजय कमार साह के अपहरण कांड का मस्टरमाइंड मोहम्मद सरफराज आखिरकार पुलिस के गिरफ्त मे पहुंच गया। मंगलवार को मोहम्मद सरफराज को गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा एवं बाराहाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जानकारी हो कि बाराहाट के दवा कारोबारी अजय कुमार का पिछले 31 अगस्त को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था और जिन्हें मुक्त करने के बदले उनके परिजनों से 25 लख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी । पुलिने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्त को 25 लाख के साथ बरामद करते हुए दो आरोपी छोटू कुमार एवं सूरज झा को मौके से गिरफ्तार किया था। इस अपहरण का मुख्य आरोपी मो. सरफराज बताया गया था। मामले में बाकी बचे कार्तिक चौधरी, मो.अल्तमस एवं रितेश मिश्रा को प...