श्रावस्ती, दिसम्बर 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दवा विक्रेता के विरुद्ध हो रही पुलिस की छापेमारी व कार्रवाई के विरोध में बुधवार को केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने कड़ा विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में दवा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिसिया कार्रवाई से व्यापारियों में भय का माहौल है। इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई हमारा उत्पीड़न है, जबकि हमें केमिस्ट ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत लाइसेंस मिला है। दवाओं की खरीद-बिक्री बिल के माध्यम से की जाती है। संगठन नशे की दवाओं की बिक्री के सख्त खिलाफ है और नशे के विरुद्ध युद्ध में सरकार के साथ पूरी तरह सहयोग करने को तैयार है। संगठन ने प्रदेश सरकार से प्रतिबंधित दव...