जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। भगत सिंह चौक पर पर्चा साट कर औषधि व्यवसायियों से पांच लाख रुपए लेवी की मांग किए जाने पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल के द्वारा संघ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सभी प्रखंड के औषधि व्यवसायी बैठक में भाग लेकर इस संबंध में उचित विचार विमर्श कर इसकी लिखित जानकारी स्थानीय थाना अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक को देने का निर्णय किया गया। इस बैठक में सभी दवा व्यवसाईयों की पूर्ण सुरक्षा की मांग की गई। रात्रि में इमरजेंसी मरीजों को दी जाने वाली सुविधा को सभी व्यवसायी एक स्वर से बंद करने का निर्णय लिया। बैठक में मनोज कुमार, मोहम्मद मुशर्रफ जया, शिव प्रसाद सिंह ,ओम जयसवाल, मुकेश कुमार, खुर्शीद आलम , नंदकिशोर गुप्ता, परमेश्वर सिंह ,संजय शर्मा साहित्य कई व्यवसायी भाग लिए। जिला अध्यक्ष अ...