चंदौली, नवम्बर 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला जीटी रोड पर बीते मंगलवार की देर रात दवा विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस टीम सप्ताहभर बाद तक बदमाशों की टोह नहीं ले पाई। जबकि खुलासा करने के लिए एसटीएफ सहित आठ टीमें बदमाशों की खोजबीन में लगी है। इसके अलावा लगभग दो सौ सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा चुका है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय रोहिताश पाल की हत्या का खुलासा करना सप्ताहभर बाद सोमवार तक नहीं होने के कारण पुलिस प्रशासन के लिए चूनौती बन गया है। वही घटना के खुलासा करने के लिए एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम सहित आधा दर्जन टीमें लगी है। इस दौरान गाजीपुर, जौनपुर, बिहार आदि जगहों पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी ...