चंदौली, नवम्बर 25 -- चंदौली, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला जीटीरोड पर बीते 18 नवंबर की रात दवा विक्रेता की हत्या में शामिल एक स्कूल के प्रबंधक सहित तीन साजिशकर्ताओं को पुलिस ने सप्ताहभर बाद गिरफ्तार कर लिया। वही षडयंत्र करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं शूटर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले का खुलासा मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे ने किया। एसपी ने बताया कि बीते 18 नवंबर की रात करीब 10 बजे मुगलसराय थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर को बंद कर रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी एक अज्ञात बदमाश पहुंचकर उनके सिर में पीछे से गोली मारकर फरार हो गया। गोली लगने से रोहिताश पाल घायल हो ग...