चंदौली, नवम्बर 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के रविनगर मोहल्ले स्थित मृतक दवा विक्रेता के आवास पर मंगलवार को सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक के भाई से घटना की जानकारी ली। वही हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि चंदौली पुलिस दवा कारोबारी की हत्या मामले में अगर गलत खुलासा करेगी तो जिला सहित पूरे प्रदेश में हमलोग आंदोलन करेंगे। कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। व्यापार सभा के प्रदेश सचिव अजय चौरसिया ने बताया कि व्यापारियों की सरकार कही जाती है और इसमें भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो क्या कहा जाए। हमलोग दवा कारोबारी के परिवार के साथ हैं। प्रदेश कमेटी के सदस्य मो. दिलशाद अहमद ने कहा कि हम परिवार के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा की मांग करते हैं। इस दौरान व्यापार सभा के अध्...