चंदौली, नवम्बर 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के दवा विक्रेता हत्याकांड मामले में साजिश के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों को निर्दोष बताते हुए नगर के लोग गुरुवार की शाम चार बजे पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल के गल्लामंडी स्थित आवास पर पहुंच गए। वहां नगर के जायसवाल समाज के लोगों ने जेल भेजे गये तीन लोगों को निर्दोष बताकर हंगामा किया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक ने व्यापारियों और समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि न्याय दिलाया जाएगा। बीते 18 नवंबर को दवा विक्रेता रोहिताश पाल की हत्या में साजिश का आरोप लगाकर तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेज चुकी है। जिसका नगर के लोगों में रोष है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला जीटीरोड पर स्थित मेडिकल स्टोर के समीप दवा विक्रेता को बीते 18 नवंबर की देर रात करीब सवा दस बजे गोली मारकर हत्या ...