गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला दवा विक्रेता संघ ने सहायक निदेशक (औषधि) सह अनुज्ञापन प्राधिकारी अमरेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को संघ ने स्पष्ट कर दिया कि इनकी कार्यशैली से दवा विक्रेता परेशान हैं। लिहाजा इनके खिलाफ आंदोलन करने का मन बना चुके हैं। सहायक निदेशक अमरेश कुमार पर आरोप लगाया गया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर दवा व्यवसाईयों से भयादोहन करते हैं। नियम कायदे को ताख पर रखकर नोटिस जारी करते हैं जिसे देखकर दवा विक्रेता हैरान रहने पर मजबूर हैं। कहा कि दवा दुकानदारों को एक वर्ष से गैर कानूनी रूप से बहुत परेशान किया जा रहा है। डरा धमका कर अनैतिक रूप से भयादोहन किया जाता है। जिससे गिरिडीह के दवा दुकानदार काफी भयभीत और आक्रोशित हैं। उनके द्वारा नवम्बर 2024 से ही होम्योपैथी तथा थोक दवा व्यवस...