जहानाबाद, अगस्त 9 -- काको, निज संवाददाता। काको में शनिवार को दवा विक्रेता संघ की बैठक हुई। बैठक में संघ की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए दवा विक्रेताओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि दवाओं के क्रय-विक्रय से जुड़े सभी आंकड़े अद्यतन रखे जाएं, बिना बिल के दवा खरीद-बिक्री न की जाए और स्टॉक की नियमित जांच अनिवार्य रूप से हो। साथ ही, एक्सपायरी दवाओं का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि संघ की ओर से दवा विक्रेताओं को व्यावसायिक अनुशासन और पारदर्शिता के प्रति जागरूक करने के लिए काको के अलावा मोदनगंज, ओकरी, घोसी और हुलासगंज में भी बैठकें आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कारोबार करने से न केवल ग्राहकों का विश्वास बढ़ता है, बल्कि संघ की साख भी...