नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसियेशन का त्रिवार्षिक आमसभा सह चुनाव 07 सितम्बर 2025 को शहर के काली मंदिर, मेनरोड स्थित होटल अमृत गार्डेन में होगा। एसोसियेशन की चुनाव समिति द्वारा संयोजक कंचन कुमार गुप्ता एव सदस्य रंजय कुमार दिवाकर के हस्ताक्षरित रिलीज में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जारी की गयी है। इसके मुताबिक 04 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। 05 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन एवं सशुल्क वितरण होगा। 06 से 16 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन अथवा सुझाव के लिए लिखित आवेदन दिये जा सकेंगे। 19 अगस्त को संशोधित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 25-26 अगस्त को 10 बजे पूर्वाह्नन से 04 बजे अपराह्न तक नामांकन होगा। 27 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच एवं प्रत्याशियों के नाम का प्रकाशन होगा। 28 अ...