लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। दवा विक्रेता वेलफेयर समिति का पांचवां स्थापना दिवस अध्यक्ष विनय शुक्ला की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ महामंत्री अमित शुक्ला के संचालन में केक काटकर मना। साउथ सिटी में हुए समारोह में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाणपत्र दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि समारोह में चेयरमैन विनोद भावनानी, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मो. सलमान, वरिष्ठ संगठन मंत्री इंद्रेश सिंह, महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा, परेश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, नितिन टंडन, अमित राय गुप्ता, मोहन कुमार, विपुल भाटिया, अमित सक्सेना, अरविंद गुप्ता, राकेश सोनकर, शैलेंद्र मिश्रा, मनीष शर्मा, मनोज, अरुण गौरभारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...