चंदौली, नवम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित जीटी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने बीते मंगलवार की देर रात सवा दस बजे दवा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि दवा विक्रेता की हत्या में 32 बोर के पिस्टल का प्रयोग किया गया था। वही घटना में चार से पांच की संख्या में बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना के बाद संदेह के आधार पर पुलिस संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय रोहिताश पाल की बीते मंगलवार की देर रात सवा दस बजे धर्मशाला रोड जीटी रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी ...