चंदौली, नवम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रोहिताश पाल के हत्यारों को पकड़ने में योगी सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। जिले में हुई ताबड़तोड़ हत्याओं में सरकार को जल्द एसआईटी का गठन करना चाहिए। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शहर स्थित एक लॉन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। कहा कि रोहितास पाल हत्याकांड में योगी सरकार और चंदौली पुलिस पूरी तरह विफल साबित हुई है। घटना के चार दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की। आरोप लगाया कि चंदौली पुलिस जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।कई हत्याओं में पर्दादारी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन...