चंदौली, नवम्बर 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी मोहल्ले निवासी दवा विक्रेता रोहताश पाल की हत्या से लोग मर्माहत हैं। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अजीत पाल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। दोनों लोगों ने घटना पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। रोहिताश पाल बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति रहे। सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। जो भी घटना में शामिल आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। परिवार के साथ न्याय होगा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। प्रदेश सरकार में मंत्री अजीत पाल ने कहा कि नगर म...