हापुड़, फरवरी 14 -- थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं के नवीन लाइसेंस और नवीनीकरण के निस्तारण में निर्धारित अवधि के अंदर न किए जाने पर प्रदेश के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी सहायक आयुक्त औषधि एवं औषधि निरीक्षक को पत्र लिकर चेतावनी दी है कि लंबित लाइसेंसों को 15 दिनों में और रीटेंशन वाले लाइसेंस का 2 दिन में निस्तारण किया जाए। इस आदेश का हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है। इससे बड़ी संख्या में दवा विक्रेताओं की समस्या का समाधान होगा। केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस फेडरेशन उतर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्ता ने दवा लाइसेंस के रिटेंशन/ नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 31 जनवरी 2025 को पत्र लिखकर प्रक्रिया को सुगम बनाने का अनुरोध किया था। पत्र म...