कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (केसीडीए) द्वारा आज रविवार को सामान्य सभा (जनरल मीटिंग) का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। केसीडीए की ओर से जारी सूचना में जिले के सभी लाइसेंसधारी दवा दुकानदारों से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया गया है। एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से समय पर पहुँचने की अपील की है ताकि बैठक सुचारु रूप से संचालित हो सके। बैठक के दौरान ऐसे सदस्य जो अब तक अपनी वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वे संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...