अलीगढ़, नवम्बर 8 -- दवा वापस न करने के विवाद में गोली मारी दवा व्यापारी मेडिकल में भर्ती, हमले में दो अन्य भी घायल n दवा वापस करने को लेकर दुकानदार से की गाली-गलौज, कहासुनी n शाम को व्यापारी पुत्र को बुलाकर साथियों के साथ िकया हमला इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटोई में कई नामजदों और कुछ अज्ञात युवकों ने दवाई वापस न करने के विवाद में दुकानदार और उसके दो साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घायल के भाई ने चार नामजदों और तीन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी नगला नहचला थाना इगलास ने अपनी तहरीर में कहा है कि बुधवार ...