सुल्तानपुर, मई 28 -- दोस्तपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से 30 वर्षीय विवाहिता के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता 25 मई की सुबह अपने घर से गायब है, जिससे परिजनों में हड़कंप मचा है। तलाश कर परेशान हो चुके परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर से निकलते समय विवाहिता ने पति को बताया था कि वह दवा लेने जा रही है। उसने यह भी कहा था कि यदि देर होगी तो वह अपने मायके चली जाएगी। काफी देर तक विवाहिता घर नहीं लौटी तो पति ने उसके मायके फोन किया। मायके से पता चला कि वह वहां नहीं पहुंची है। इस पर परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की। साथ ही विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...