इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- ऊसराहार। गांव भगवंतपुर निवासी गौरव यादव की पत्नी प्रियंका यादव के एक पखवाड़े से लापता होने के मामले में दिल्ली के थाना राजघाट में गुमशुदगी दर्ज की गई है। प्रियंका की मां अनीता यादव ने 7 नवंबर को ऊसराहार थाने में तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बाद में ससुर जगत सिंह की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गुमशुदगी में उल्लेख है कि प्रियंका दवाई लेने दिल्ली गई थी और अस्पताल से गायब हो गई। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना दिल्ली की होने के कारण वहां मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...