अलीगढ़, सितम्बर 7 -- दवा लेने जा रहे भाई-बहन सड़क हादसे में हुए घायल दादों, संवाददाता। थाना दादों क्षेत्र के ग्राम हारनपुर स्थित सांकरा-अलीगढ़ मार्ग पर बाइक सवार एक युवक और एक यवती को पीछे से आ रही बस ने रौंद दिया। हादसे में भाई-बहन घायल हो गए। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को हिरासत में लेते हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा इलाज के लिए भेजा है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के गांव हारुनपुर कला निवासी रंजीत कुमार पुत्र मेवाराम अपनी फुपेरी बहन जनपद संभल थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव नगला बिजुआ निवासी कमलेश पुत्री धनु सिंह को शनिवार को सुबह के समय कस्बा सांकरा में दवा दिलाने जा रहा था। जैसे ही अपने ही गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर सांकरा अलीगढ़ मार्ग पर सांकरा की ओर मुंड़...