बदायूं, जनवरी 20 -- उझानी, संवाददाता। नगर की स्टेशन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, वहीं पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। मंगलवार की दोपहर थाना कादरचौक के गांव ढडू नगला के रहने वाले 18 वर्षीय संजय अपनी बीमार 20 वर्षीय बहन खुशबू को दवा दिलाने बाइक से उझानी जा रहा था। रेलवे रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत मदद की और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से आसपास के लोग दहल गए और हादसे का दृश्य देखते ही मौके पर बड़ी भीड़ ज...