बदायूं, जून 30 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा शाम इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बहीपुर यात्री शेड के पास हुआ। थाना क्षेत्र के पिवारी गांव के रहने वाले मूलचंद 45 वर्ष पुत्र गंगाराम रविवार शाम को घर से करनपुर दवा लेने के लिए निकले थे। जैसे ही वह बाइक लेकर बहीपुर यात्री शेड के पास पहुंचे, वैसे ही ईको कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पहले रुदायन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज ...