बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी भाभी व बेटी गत 11 सितंबर की शाम को दवा कराने के लिए जा रही थीं। आरोप है कि विपक्षी ने बेटी का हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत की। भाभी ने मना किया तो अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी लालू यादव के खिलाफ पॉक्सो, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...