हरदोई, जनवरी 16 -- यूपी के हरदोई में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जीजा-साली ने एक साथ खौफनाक कदम उठा लिया। लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक किनारे खदरा फाटक के पास खंभा नंबर 1173 के पास रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव बरामद किए गए हैं। परिजनों ने अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। युवक की पहचान रितेश कुमार सिंह निवासी गडेउरा थाना बघौली के रूप में हुई है, युवती की पहचान मुस्कान निवासी सुमेरपुर थाना मल्लावां के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई साकेत ने गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बताया कि उनका बड़ा भाई रितेश हरियाणा में एक फैक्ट्री में था। वह अविवाहित था। उसकी ससुराल मल्लावां थाना के सुमेरपुर गांव में है। मुस्कान उसकी साली है। वह मंगलवार को घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थी पर घर नहीं पहुंची। उसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसकी भाई रितेश...