बाराबंकी, सितम्बर 26 -- फतेहपुर। मोहम्मदपुर खाला गांव निवासी एक युवक गुरुवार की सुबह दवा लेने जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। युवक की तलाश में लगे परिजनों के युवक की चप्पल व झोला फतेहपुर थाना क्षेत्र में नहर के किनारे पड़ा मिला। जिससे आशंका है कि बीमारी से जूझ रहे युवक ने आत्महत्या के लिए नहर में कूद गया है। पीएसी फ्लड यूनिट युवक की तलाश में लगी है। शुक्रवार देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। युवक के न मिलने से परिजन रो-रो कर परेशान हैं। गुरुवार की सुबह दवा लेने निकला था युवक: मोहम्मदपुर खाला गांव निवासी राम जी मिश्र (35) एम्बुलेंस ड्राइवर रह चुका है। कुछ वर्षों से वह पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। इलाज में उसके कई लाख रुपये खर्च हो चुके थे। इन दिनों उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार सुबह ...