सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के देवभरिया चौराहा पर दवा लेने गए एक व्यक्ति को अज्ञात बस ने ठोकर मार दी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। शुक्रवार दोपहर बाद बस्ती जिला के सोनहा थाना के नऊवा गांव निवासी राम अधारे पुत्र छोटकाऊ जो अपनी बेटी गोल्हौरा थाना के गोपीजोत उर्फ शंकर जोत में पिछले कई दिनो से रह रहा था। वह दवा लेने देवभरिया चौराहा पर आया था। उसे किसी अज्ञात बस ने ठोकर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम में भेज...