हापुड़, दिसम्बर 7 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में दवाई लेने डाक्टर के क्लीनिक पर गए युवक के साथ गांव के छह लोगों ने धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा निवासी गगन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह 5 दिसंबर को घर से डा.रामकुमार के यहां दवाई लेने के लिए गया था। डाक्टर के क्लीनिक से बाहर निकलते ही गांव निवासी विनीत, अनिकेत, बाबी, सुमित व दो अज्ञात लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज की। गाली गलौज का विरोध करने पर विनीत ने धारदार हथियार से मारपीट कर दी। अन्य आरोपियों ने भी बेल्ट, कड़े से वार कर पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी द...