गंगापार, दिसम्बर 2 -- थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए एक युवक के ऊपर कई लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने डॉक्टर और एक मरीज को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया। लहुलुहान हालत में पीड़ित अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचा। पीड़ित के बड़े भाई देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देकर दबंगई करने वाले लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की। नवाबगंज पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके घटना मामले की जांच शुरू की है। सोमवार देर शाम पंडित का पूरा (बरीबोझ) निवासी देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देकर दबंगई करने वाले लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के मुताबिक सोमवार शाम को देवेंद्र कुमार त्रिपाठी का छो...