बदायूं, सितम्बर 27 -- मूसाझाग। गांव की युवती तहेरी बहन के साथ दवा लेने उप स्वास्थ्य केंद्र पर गई थी। इसके बाद युवती अपनी बहन के साथ दूसरे कमरे में गई। वहां स्वास्थ्यकर्मी को पर्चा देकर दवा देने को कहा। आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मी ने इंतजार को कहा और फिर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती की बहन ने बचाने का प्रयास किया तो दोनों से मारपीट की, कपड़े फाड़ डाले। थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...