बाराबंकी, मई 11 -- मसौली। थाना क्षेत्र में पीड़ित महिला की तहरीर पर इसकी लापता नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस किशोरी की तलाश में लगी है। थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला एक मोहल्ला निवासी महिला ने दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री चार मई चार मई को हरा सलवार, गुलाबी चप्पल व सफेद रूपट्टा ओढ़कर करीब 11 बजे मसौली दवा लेने गई थी। जब दो घण्टे बीतने के बाद घर नहीं पहुचीं तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पीड़िता की तहरीर पर मसौली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...