हाजीपुर, मार्च 5 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-फकुली रोड में मलंग हाट के समीप दवा लेने के बहाने अपराधी ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में घुसा और गृहस्वामी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट कर फरार हो गया। घटना की जानकारी सोमवार की देर रात जब पुलिस को हुई तो लालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। मंगलवार को डॉग स्क्वार्ड, एसएफएल और फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाया गया। जिसके सहारे पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। सोमवार की रात रामनरेश पंडित के घर के बगल में शादी समारोह था। शादी समारोह के कारण गाजे बाजे की आवाज काफी हो रही थी। इसी बीच दवा लेने के बहाने अचानक कुछ डकैत घुस गये। घर में घुसकर उन्हे बंधक बना लिया घर में रखे कीमती समान, पैसा लूटकर ले गये। डकैतों के जाने के बाद शोरगुल करने पर आसपास के...