आगरा, जुलाई 20 -- फिरोजाबाद से बेटे और पत्नी के साथ दवा लेने आए युवक को रामबाग पुल के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। वह मोटरसाइकिल से गिर गए। पत्नी बुरी तरह चोटिल हो गई। इसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीड़ित पुष्पेंद्र कुमार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सिकरारी पचोखरा फिरोजाबाद निवासी पीड़ित पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना 19 जुलाई शाम चार बजे की है। वह पत्नी वंदना (28) और बेटे दिव्यांश (5) संग मोटरसाइकिल से आगरा दवा लेने आए थे। रामबाग पुल के समीप सर्विस रोड पर सुधा नर्सरी के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी वे बच्चे और पत्नी संग दूर जा गिरे। इस हादसे में सभी को चोट आई। वहीं पत्नी के सिर में से खून बहने लगा। लोग जुट गए। रोड जाम हो गया। इस दौरान वे कुछ ...