जहानाबाद, सितम्बर 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से दक्षिण इरकी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को अपराह्न में ट्रेन से गिरकर एक ग्रामीण की जान चली गई। मृतक बृज बिहारी सिंह 56 वर्ष मूल रूप से शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक - मठिया गांव के निवासी थे। फिलहाल वह जहानाबाद में रह रहे थे। घटना की सूचना पाकर उनके परिवार में कोहराम मच गया। शाम में उनके शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया। इस घटना के संबंध में उनके एक रिश्तेदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति दवा लाने के लिए गयाजी गए हुए थे। दवा खरीदने के बाद वह ट्रेन से वापस जहानाबाद आ रहे थे। जब ट्रेन जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से कुछ पहले इरकी पेट्रोल पंप के समीप से गुजर रही थी, इस दौरान हुई दुर्घटनावश वह गिर गए और गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी जान ...