मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- ठाकुरद्वारा। डिलारी क्षेत्र के गांव शुमालखेड़ा में दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपति पर देर रात तेंदुआ ने हमला बोल दिया। जिसमें महिला घायल हो गई। चीख पुकार होने पर तेंदुआ भाग निकला। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की और ग्रामीणों को भी जागरूक किया। डिलारी क्षेत्र के गांव शुमालखेड़ा निवासी मोहम्मद मोबीन अपनी पत्नी फूल जहां को बाइक पर बैठाकर असदुल्लापुर से दवा लेकर रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहा था। बाइक असदुल्लापुर शुमालखेड़ा मार्ग पर गोशाला के मोड़ पर पहुंची तभी अचानक गेहूं के खेत में छिपे तेंदुआ ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें महिला घायल हो गई। चीख पुकार मचने पर तेंदुआ भाग निकला। घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की। साथ ही ग्रामीणो...