हापुड़, सितम्बर 27 -- नगर में एक के बाद एक ठगी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। मोहल्ला आदर्श नगर निवासी महिला हसमती से दो ठगों ने सोने के कुंडल और बाली उतरवा लिए। घटना अंबेडकर गेट के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हसमती शनिवार को पुरानी दिल्ली रोड स्थित दवा दुकान से दवा लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पीछे-पीछे आए और महिला को बातचीत में उलझा लिया। कुछ ही देर में आरोपियों ने चालाकी से महिला के कानों के कुंडल और बाली उतरवा लिए। घटना के बाद महिला अचानक बेहोश हो गई और सड़क किनारे बैठ गई। होश आने पर जब उन्होंने अपनी हालत देखी तो परिजनों को आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी परिजनों और आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में महिला के साथ दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं, जिनकी पहचान करने का प्रयास क...