पीलीभीत, अप्रैल 6 -- सरकारी अस्पताल से दवा लेकर लौट रहीं महिला के हाथ से दो बदमाश थैला लूटकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव ज्योहरा कल्यानपुर निवासी नेतराम मौर्य की पत्नी जमुना देवी शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेने आई थी। दवा लेकर के बाद वह दोपहर में पैदल ही दौलतपुर तिराहे की ओर जा रहीं थी। उनके हाथ में एक थैला था। जिसमें दवा और एक मोबाइल रखा हुआ था। स्टेशन तिराहे पर पहुंचते ही एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनके हाथ से थैला छीनकर भाग गए। अचानक युवकों द्वारा थैला छीनने से वह घबरा गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर वहां भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की मगर उनका पता नहीं चला। बाद में महिला से आरोपियों की हुलिया आदि की जा...