बदायूं, नवम्बर 28 -- बिसौली, संवाददाता। दवा लेकर भाई के साथ मायके लौट रही महिला को एमएफ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत किया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव महोरी निवासी 30 वर्षीय सुषमा चार दिन पहले बिसौली के गांव बरखेड़ा स्थित अपने मायके आई थी। गुरुवार शाम वह अपने भाई दुर्वेश के साथ बाइक से दवा लेने के लिए बिसौली आई थी। दवा लेकर वह अपने भाई के साथ वापस अपने मायके लौट रही थीं। इसी बीच एमएफ हाईवे पर रास्ते में गांव हत्सा के पास पीछे से आ रह...