मैनपुरी, अगस्त 25 -- थाना क्षेत्र के खड़सरिया के निकट दवा लेकर लौट रही विवाहिता को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। कार्रवाई का भरोसा मिला तो जाम खोल दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। किशनी इटावा मार्ग पर ग्राम खड़सरिया निवासी सुनील पुत्र विनोद कठेरिया की बहन अंजू देवी पत्नी बंटू कठेरिया के दांत में दर्द हो रहा था। वह नोएडा में पति और बच्चों के साथ रहती है। दो दिन पहले ही वह दांत की दवाई लेने खड़सरिया आयी थी। सोमवार को वह छोटी बहन आरती के साथ दांत की दवाई लेने इटावा के ऊसराहार गई। वहां से वह बस द्वारा गांव लौट आयी। जैसे ही वह गांव के सामने बस से उतरी तभी किशनी के तरफ से आ रहे ट्रक ने...