शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में बुखार की दवा लेने जा रही बुजुर्ग महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। महिला दवा लेने गई थी और पैदल घर लौट रही थीं। हादसे के बाद महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तिलहर क्षेत्र के मरक्का गांव की रहने वाली 55 साल की यशोदा 26 फरवरी को बुखार आने पर डडिया बाजार से दवा लेने गई थीं। वहां से पैदल घर वापस लौट रही थी। डडिया बाजार और मरक्का के बीच हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने यशोदा को टक्कर मार दी। हादसे में यशोदा गंभीर रूप से गायल हो गई थीं। उनको स्थानीय लोगों ने परिवार की मदद से राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...