सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास सरजू नहर खंड तीन की सोहना शाखा पर गुरुवार की शाम दवा लेकर वापस आते समय बाइक से नीचे गिर कर एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों द्वारा बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को डुमरियागंज राप्ती नदी के तट पर किया गया। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया खुर्द गांव निवासी ब्रह्मा (80) पुत्र बलिकरन अपने नाती के साथ बाइक से चिताही चौराहे पर एक निजी अस्पताल पर दवा लेने गए थे।दवा लेकर वापस गनवरिया खुर्द गांव के लिए निकल कर सरजू नहर बलरामपुर खंड तीन के सोहना शाखा पर खम्हरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे बैठे ब्रह्मा (80) चक्कर खाकर गिर गये।साथ में मौजूद नाती ने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर ला कर शुक्रवार को बिना...