हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन के बरवाना चौराहे से रविवार देर शाम को दवा लेकर घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव अल्हैपुर निवासी 35 वर्षीय नेपाल सिंह पुत्र बनवारी बीमार चल रहा था। रविवार की देरशाम को वह कोवताली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बरवाना चौराहा से दवा लेकर पैदल-पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान नाले के पास अज्ञात वाहन ने मजदूर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। सोमवार को पोस्टमार्टम ...