बगहा, अप्रैल 11 -- बेतिया, एक संवाददाता। जगदीशपुर-नानोसती पथ में अहवर पासवान चौक के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार प्रभुराम राम (47) की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे की है। मृतक पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना के सरेया जागरी टोला निवासी शंभू नाथ के पुत्र थे। वे दिल्ली में बाइक मिस्त्री का काम करते थे। मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्रभुनाथ राम के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दारोगा अंकित कुमार ने कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार हो गया है। मृतक के फुफेरा भाई दिलीप कुमार ने बताया कि प्रभुनाथ राम के पिता शंभू नाथ राम को एक महीना पहले लकवा मार दिया था। पिता की देखभाल के लिए प्रभुनाथ दिल्ली से घर आ गए ...