मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच में कुछ डॉक्टर मरीजों को दवा किसी विशेष कंपनी की लिख रहे हैं और आवश्यक जांच के लिए निजी लैब में भेज रहे हैं। ईएनटी ओपीडी की एक मरीज ने ऐसी ही शिकायत अस्पताल प्रशासन से की। इस पर अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। दरअसल, गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर मुहल्ले की पूनम कुमारी गले में दर्द की शिकायत लेकर ईएनटी विभाग में पहुंची। डॉक्टर ने उसे दवा लिखते हुए एक दवा दुकान का नाम बताकर कहा कि वहां से दवा लेकर दिखाना। एक अन्य मरीज प्रियंका कुमार के गले में शनिवार को मछली का कांटा फंस गया था। वह भी दिखाने आई थी। उसे डॉक्टर ने देखने के बाद जांच के लिए जूरन छपरा रोड नंबर दो के पास एक जांच घर में भेज दिया। इन शिकायतों पर उपाधीक्षक डॉ...