समस्तीपुर, जनवरी 14 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से दवा लेने घर से निकली युवती गायब हो गई। मामले को लेकर गायब युवती की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व संध्या में मेरी 20 वर्षीय पुत्री दवा लाने सिंघियाघाट बाजार गयी जो वापस नहीं आई। अपने स्तर से काफी खोजबीन की परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उसके पास एक छोटा मोबाइल है जो स्विच ऑफ बता रहा है। अनजान नंबर से मेरे मोबाइल नंबर पर एक दो बार फोन आता है पूछने पर बहाना बनाकर मोबाइल स्विच ऑफ कर देता है। पीड़िता ने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...