हाजीपुर, सितम्बर 24 -- चेहराकलां । सं.सू. दवा लाने के लिए घर से चेहराकलां दक्षिणी चौक जा रहे युवक लगन सहनी को रास्ते में रोककर गोली मारी और बाइक लेकर भाग निकले। घटना सोमवार की देर शाम करीब नौ बजे की बताई गई है। घायल करीब 30 वर्षीय लगन सहनी महुआ बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाजरत है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया गया है। उसकी पत्नी ज्योति कुमारी के बयान पर बगल के गांव के ही मोहम्मदपुर गंगटी गांव के सुशील राय के पुत्र सुमित कुमार राय सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है। ज्योति कुमारी ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि पति लगन सहनी एवं देवर श्याम सहनी देर शाम दवा लेने के लिए चेहराकलां दक्षिणी चौक जाने को बाइक से निकले थे। थोड़ी दूर स्थित दरगाह पुल के पास ही पूर्व से घात लगाए सुमित कुमार रा...