मुंगेर, नवम्बर 14 -- धरहरा, एक संवाददाता। कॉमन रिव्यू मिशन निरीक्षण की तैयारी को लेकर गुरुवार को धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहयोगात्मक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में कई कमियां पाई गईं। निरीक्षण दल में एडिसनल सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार, विमलेश कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी (किलकारी मोबाइल एकेडमी) गौरव कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि अगस्त माह से ड्रग रजिस्टर का मेंटेनेंस नहीं किया गया है। इस पर टीम ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कर्मियों को तत्काल रजिस्टर अद्यतन करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि सभी दवाओं का सही तरीके से रिकॉर्ड रखे ताकि किसी भी जांच या निरीक्षण में पारदर्शिता बनी रहे। टीम ने पोस्टर विभाग द्वारा भेजे गए प्रचार-प्रसार सामग्री के सही...